आइ एम सॉरी माइ बेबी.. मैं मरने जा रही हूं
मेरठ, उतरप्रदेश: जिले में एक महिला मोबाइल व्यापारी शैंटी की ब्लैकमेल से परेशान हो गई। परेशान होकर उसने खुद को ख़तम करने का फैसला तक कर लिया। महिला ने सुसाइड करने से पहले अपने पति को सुसाइड नोट लिखा था। आपको बता दे की कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने परचून व्यापारी की पत्नी ने शैंटी की ब्लैकमेल से परेशान हो मिट्टी का तेल छिड़क सुसाइड कर ली। मृत्यु के पश्चात इसकी वजह शैंटी की ब्लैकमेल सामने आई जिससे परेशान होकर सुसाइड कर ली जिसके बाद शैंटी को जेल भेजा जा चूका है।
शुक्रवार रात इलाज के दौरान महिला ने अपना दम तोड़ दिया। शनिवार की शाम अंतिम संस्कार किया गया। जब पति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर घर पंहुचा तो पति को पत्नी का लिखा हुआ सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। जिसमे जिम्मेदार शैंटी को ही माना जा रहा है। परचून व्यापारी ने बताया की वो यह सुसाइड नोट पुलिस को शौप देंगे जिससे उन्हें खोज बिन में मदद मिल जाएगी।
नोट में लिखा था – आइ एम सॉरी, माइ बेबी, मैं मरने जा रहीं हूं, क्योंकि जो कुछ मैंने किया है और जो शैंटी मेरे साथ कर रहा है मैं उससे बिलकुल परेशान हो गई हूँ इसलिए मैं मरने जा रही हूँ। क्योकि अब मेरे जीने की इच्छा ही बिलकुल ख़तम सी हो गई है, मैं अब जीना नहीं चाहती इसलिए आप मुझे माफ़ कर देना। क्योकि मुझे ये बिलकुल नहीं मंजूर की आपको मेरी वजह से बाते सुनने को मिले। लेकिन यह भी एक सच है की मुझे शैंटी ने इतना बदनाम कर दिया है कि अब मैं जी भी नहीं सकती। इसलिए मैं जीना नहीं चाहती हूं, मरना चाहती हूं, आइ हेट माई लाइफ..