सवाल हल नहीं करने पर टीचर ने छात्र के मुंह में घुसेड़ी छड़ी, बच्चा ICU में भर्ती

सवाल हल नहीं करने पर टीचर ने छात्र के मुंह में घुसेड़ी छड़ी, बच्चा ICU में भर्ती

अहमदनगर: सरकारी शिक्षक का दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार को करजत अनुमंडल के पिंपलगांव में जिला परिषद स्कूल में घटी है।

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को दिल दहला देने वाला शारीरिक दंड दिया। गणित का सवाल हल नहीं करने पर शिक्षक ने छात्र के मुंह में छड़ी घुसेड़ दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिर उस स्कूल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे पुणे रेफर किया गया। पुणे के अस्पताल में बच्चा अभी आईसीयू में भर्ती है। बच्चे की मां की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

शुक्रवार को थाने के अधिकारी एसबी म्हेत्रे ने बताया कि दूसरी कक्षा का छात्र डी. जांजिरे गणित का सवाल हल नहीं कर सका, इस बात से नाराज शिक्षक चंद्रकांत सोपान शिंदे ने छड़ी उठाई और छात्र के मुंह में घुसेड़ दी जिससे आठ वर्षीय छात्र की श्वास नली और आहार नली दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। घायल छात्र कक्षा में ही गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लगा, वह बोलने में भी असमर्थ हो गया। इस घटना से भयभीत होकर कक्षा के सभी छात्र भाग निकले और स्कूल के अधिकारी को मौके पर खबर किया।

ऐसे होने वाले जघन्य अपराध से शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच के रिश्ते दागदार हो जाते हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.