फूलपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आगे, भाजपा को लग सकता है करारा झटका

फूलपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आगे, भाजपा को लग सकता है करारा झटका

फूलपुर उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से निकलती दिख रही है, और अभीतक के रुझानों से तो यही लग रहा है की इस सीट पर समाजवादी पार्टी का जादू चल जायेगा और भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

खबर लिखे जाने तक सपा के नागेंद्र पटेल भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल से 3607 वोटो से आगे चल रहे थे। यह सीट भजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा रिक्त हुयी है, और इस सीट को लेकर काफी दिनों से खिंचतान मचा हुआ था। इस सीट पर भाजपा ने बड़ा दांव खलेते हुए वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया था, कौशलेंद्र मिर्जापुर के मगरहा गांव के निवासी है।

फूलपुर सीट पर पटेल मतदाताओं की संख्या 2:5 लाख के पास है जो चुनाव नतीजों में किंग मेकर साबित होते है, पर इसमें भी एक पेंच है कि इलाहाबाद में सिंगरौर कुर्मियों की संख्या अधिक है, और वह अपने आप को कुर्मियों में उच्च मानते है पर कौशलेन्द्र जैसवार कुर्मी है, यह भी उनके हार की एक मुख्य वजह हो सकती है।

भाजपा ने इस सीट के लिए काफी मेहनत की है, और वही किसी भी सूरत में इस सीट को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है इसी लिए इस सीट को लेकर इस उप चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी, प्रचार के लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को फूलपुर लोकसभा भेजा था क्योंकि वरिष्ठ भाजपा नेताओ को इस सीट पर भितरघात की आशंका थी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.