Rohaniya Police ने पकड़ी 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, एक गिरफ्तार
वाराणसी: पूरे यूपी में पुलिस ने स्थान-स्थान पर डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद अवैध शराब की रोकथाम के लिए रोक लगाना प्रारम्भ कर दिया है। मंगलवार इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर रोहनिया थानान्तर्गत लाठिया तिराहे से 50 लाख की अवैध शराब जो कि बिहार ले जाई जा रही थी पकड़ ली गई। Rohaniya Police द्वारा इस शराब सहित एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
संदिग्ध वाहन की हुई चेकिंग
वहीं इस मामले के सम्बन्ध में सीओ सद्र सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने बताया की मंगलवार की रात Rohaniya Police के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन पर आखरी चौराहे पर संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए उपस्थित थी। इसी दौरान मुखबिर ख़ास द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की हरियाणा से अवैध शराब लादकर एक डीसीएम ट्रक संख्या RJ 14 GA 9364 में बिहार ले जाई जा रही है और यह भी बताया गया कि इस वक़्त वह मिर्जामुराद पार कर चुकी है।
आखरी चौकी इंचार्ज ने की चेकिंग
इस खबर के मिलते ही लाठिया चौराहे पर आखरी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा वाहनों की चेकिंग चौराहे पर बैरिकेडिंग कर प्रारम्भ कर दी गई। इसी बीच वह डीसीएम वहां जा पहुंची जिसका नंबर मुखबिर ने बताया था फिर पुलिस टीम ने उसे देखते ही रुकने का इशारा किया पर फिर भी वह गाड़ी लेकर भाग निकला पर आगे जाम लगा होने के कारण पुलिस द्वारा उसे धर दबोचा गया।
कुल 335 पेटी बरामद हुई बरामद
हम आपको बता दें कि जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसने अपना नाम मुकेश बताया और यह भी बताया है कि वह भिवाणी, हरियाणा का निवासी है। वहीं जब उसकी निशानदेही पर ट्रक की तलाशी की गई तो ट्रक में से कुल 88 पेटी 180 ML की रायल स्टेज प्रीमियम ह्विस्की सहित कुल 71 पेटी रायल स्टेज प्रीमियम ह्विस्की 375 ML की, 95 पेटी इम्पीरियल ब्लू एथेंटिक ग्रेन ह्विस्की 375 ML की, कुल 81 पेटी आफीसर्स च्वाइस ब्लू प्योर ग्रेन ह्विस्की 180 ML की इसी तरह से कुल 335 पेटी बरामद हुई ( तकरीबन 50 लाख रूपये बरामद शराब की कीमत है) एवं इसके अलावा बरामद हुआ एक अदद फर्जी कूटरचित नंबर प्लेट BR 45 व 4305 ।
अभियुक्त को भेकजा जा रहा है जेल
वहीं जिस अभियुक्त को पकड़ा गया है उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं Rohaniya Police एसएचओ पी आर त्रिपाठी सहित एसआई नीरज कुमार ओझा, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र राय ने भी अपराधी को पकड़ने में अहम् भूमिका निभाई है।