9 से 11 मई तक हड़ताल पर रहेंगे नगर निगम रोडवेज कर्मचारी
सोनीपत के चखरी दादरी के रोडवेज डिपो से हटाए गए 52 संविदा कर्मचारी और रोडवेज यूनियन के लोगो का शुक्रवार को 32 वें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन तथा धरने को देखते हुए इंद्रा सिंह राणा ने कहा की पिछले माह से रोडवेज कर्मचारी के लोग अपने हक के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी सुनवाई नहीं की गई है, जिससे कारण की कर्मचारी भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन कर रहे है।
जानकारी सरकारी विभाग के उच्च कर्मचारीओ को दी गई है, परन्तु कोई भी परिणाम नहीं निकला जिससे की कर्मचारीओ को कोई भी राहत नहीं मिली उनके इस प्रयास में डिपो लोहारू प्रधान रमेश लांबा, रणबीर, सुरेश, अशोक आदि ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं और उनके साथ धरने प्रदर्शन पर उनका साथ दिया और कहा कि सरकार के लोग आम जनता को हल्के में लेने की कोशिस ना करे और 52 कर्मियों का परिवार आर्थिक स्थिति से जूझने के लिए बाध्य हो रहा है।
9 से 11 मई तक हड़ताल पर रहेंगे नगर निगम कर्मचारी
आपको बता दे कि नगर निगम के साथ इधर 9 से 11 मई तक कच्चे, पक्के व मंडी में लगे सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रखेंगे, कर्मचारिओ के बातो में सरकार के प्रति गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला क्योकि उनके इस धरना प्रदर्शन के कारण उनका काम बंद है जिसके कारण बहुत सी परेशानियो को उनके परिवार के लोग झेल रहे है, हालांकि उनके इस लड़ाई में राजा भाई, दिलराज, मनोज कुमार, चेयरमैन पवन कुमार, सूरज बागड़ी, अजय, सुंदर लाल आदि मौजूद हैं।