नाबालिग से दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी

मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आयी जो की मानवता को झंझोर के रख देगी।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कटरा कोतवाली कोतवाली क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है जहा पर नौ वर्षिय बालिका के साथ उसी के पडोसी ने दुष्कर्म किया। उक्त मामले में पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल करने के बाद स्लाइड जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। इसके पूर्व आईजी विजय मीणा और एसपी आशीष तिवारी ने पीड़िता का बयान जिला महिला अस्पताल में लिया।
पीड़िता परिजनों के अनुसार आरोपी विजय सोनकर उम्र 25 निवासी मुकेरी बाजार स्थानीय थाना, उनके मोहल्ले में फल बेचता है, करीब एक माह पूर्व उसने परिवार की नौ वर्षीय बच्ची को चॉकलेट खिलने के बहाने ले गया और दुराचार किया था।
इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को अचानक जब बालिका की तबीयत खराब हुयी तब पूछे जाने पर उसने मां को सारी बाते बताई व घटना की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन बालिका को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्घ तहरीर देकर पीड़ित को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को आरोपी के विरुद्घ पुलिस ने दुराचार और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि कटरा कोतवाली क्षेत्र में नौ वर्षीय बालिका से एक माह पूर्व दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।