फूलपुर उपचुनाव के ताज़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
फूलपुर उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से निकलती दिख रही है, और अभीतक के रुझानों से तो यही लग रहा है की इस सीट पर समाजवादी पार्टी का जादू चल जायेगा और भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
खबर लिखे जाने तक सपा के नागेंद्र पटेल भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल से 59,613 वोटो से आगे चल रहे थे। यह सीट प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा रिक्त हुयी है, और इस सीट को लेकर काफी दिनों से खिंचतान मचा हुआ था। इस सीट पर भाजपा ने बड़ा दांव खलेते हुए वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया था, कौशलेंद्र मिर्जापुर के मगरहा गांव के निवासी है।
ताज़ा अपडेट: (05:45 PM)
#Phulpur By-Poll: Samajwadi Party's Nagendra Pratap Singh Patel leading by 57,148 with 3,37,683 votes, BJP's Kaushlendra Singh Patel second with 2,80,535 votes after 31st round of counting.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2018
सपा प्रत्याशी ने 59,613 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया
- सपा प्रत्यशी को मिले 2,71,752 मत,
- बीजेपी प्रत्याशी को 2,33,254 मत,
- निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद स्थान पर
- कांग्रेस प्रत्यशी मनीष मिश्रा चौथे पायदान पर
फूलपुर सीट के लिए चुनावी संघर्ष
फूलपुर सीट पर पटेल मतदाताओं की संख्या 2:5 लाख के पास है जो चुनाव नतीजों में किंग मेकर साबित होते है, पर इसमें भी एक पेंच है कि इलाहाबाद में सिंगरौर कुर्मियों की संख्या अधिक है, और वह अपने आप को कुर्मियों में उच्च मानते है पर कौशलेन्द्र जैसवार कुर्मी है, यह भी उनके हार की एक मुख्य वजह हो सकती है।
भाजपा ने इस सीट के लिए काफी मेहनत की है, और वही किसी भी सूरत में इस सीट को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है इसी लिए इस सीट को लेकर इस उप चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी, प्रचार के लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को फूलपुर लोकसभा भेजा था क्योंकि वरिष्ठ भाजपा नेताओ को इस सीट पर भितरघात की आशंका थी।