शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल, बीसीसीआई देगी राहुल द्रविड़ को 50 लाख का ईनाम

शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल, बीसीसीआई देगी राहुल द्रविड़ को 50 लाख का ईनाम

नई दिल्लीः अंडर-19 वल्र्ड कप जीतने के बाद देशभर में खुशी मनाई जा रही है। टीम के खिलाड़ियों के घर पर जश्न का माहौल है। कप्तान पृथ्वी शॉ के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। परिवार और इलाके के लोग सुबह से ही मैच देखने के लिए घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। लोगों ने बड़े स्क्रीन पर मैच देखा। टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी के नोएडा स्थित घर में भी त्यौहार जैसा माहौल है। आज सुबह पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया। घर के सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। मावी की बहन ने बताया कि परिवार को पहले से उम्मीद थी कि भारत वल्र्ड कप अवश्य जीतेगा।

पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2018 में एक भी मैच नहीं हारा है।

भारतीय जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ का अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2018 में प्रदर्शन भले ही उनके कद के हिसाब से नहीं रहा। लेकिन सीरीज में कम स्कोर ही सही, उन्होंने नियमित रूप से टीम में अहम योगदान दिया। पृथ्वी ने 65.25 के औसत से 261 रन बनाए।

गौरतलब है कि अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2018 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत के हीरो रहे मनजोत कालरा ने 101 गेंदों में शानदार शतक बनाया। मनजोत कालरा और पोरेल के घर में भी जश्न का माहौल है।

उधर, बीसीसीआई ने टीम इंडिया अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। विजेता टीम के सभी सदस्यों को 20-20 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.