भारी तूफ़ान ने स्थगित कराया सेना भर्ती
गाजीपुर में आए भारी तूफान व बारिशों के मद्देनजर सेना भर्ती कार्यक्रम को रद्द किया गया। भर्ती प्रभारी कर्नल मनीष धवन ने बताया कि बीती रात आए भरी तूफ़ान एवं बारिश के कारण प्रशासन के साथ मिलकर फैसला लिया गया की आज की दौड़ से जुड़ी साडी गतिविधियों को कल सुबह तक स्थगित कर दिया गया है। बाटे गए टोकन को वापस लिया जायेगा व पुनः 1:30 से टोकन बाटे जाएंगे व सुबह 4:30 से दौड़ शुरू होगी। ट्रैक की स्थिति व दौड़ने वाले अभ्यर्थी के सुरक्षा को देखते हुए ट्रैक को सूखा करके उसपर ताजा रेत डाला जायेगा ताकि दौड़ में कोई फिसल न जाये।
कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार हर दिन लगभग छः हजार अभ्यर्थी अपनी किस्मत को अजमाते है जिसमे अब तक सोनभद्र जिले के घोरावल, रॉबर्ट्सगंज एवं दूधी तहसील व मिर्जापुर तहसील सहित लालगंज, मरिहै व चुनार चंदौली जिले के नवग्रह, मुगलसराय,चकिया,चंदौली तहसील के अभ्यर्थी दौड़ चुके है। सुरक्षा दे रहे है प्रशाशन व् पुलिस कर्मी भी भीगने से बचने के लिए सहारा लेते नजर आए।
अभ्यर्थी की कहानी उन्ही की जबानी
सेना भर्ती में आए अभ्यर्थी हताश दिख रहे है, भर्ती रद्द होने के कारन उनकी बेचैनी एक दिन और बढ़ गयी है, बोल रहे है की अब और भी ज्यादा डर लग रहा है बारिश के कारण ट्रैक भी गीला हो गया है अगर फिसल गए तो चोट भी आएगी और रेस से बगैर भी हो जायेंगे। इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी अगर दौर नहीं निकल पाया तो घर वालो को क्या मुँह दिखाऊंगा। फिलाहल रेस ग्राउंड को ज्यादा से ज्यादा सुखाने की कोसिस किया जा रहा है ताकि अभ्यर्थियों को दौरने में कोई दिक्कते न उत्पन्न हो।