यूपी के 9 जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे, 233 अरब होंगे खर्च
देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का ढांचा तैयार हो गया है। लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर जिले के हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस बनाया जायगा। इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 341 किमी होगा। यूपी के 9 जिलों को यह एक्सप्रेस आपस में जोड़ेगा।इस समय में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है जिसकी लम्बाई 302 किमी है।
हालांकि यह एक्सप्रेस यूपी के 9 जिलों को जोड़ेगा जिनके नाम सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, लखनऊ,आजमगढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाजीपुर। इससे 5 घंटे में पहुंच सकेंगे लखनऊ से गाजीपुर और भी कई जगह जल्दी से पहुँचा जा सकता है। इस प्रोजेक्ट में 233.5 अरब का खर्च हो सकता हैं।
जाने कैसे होगा डेवलपमेंट
– जून में 12 कंपनियां इसके डेवलपमेंट के लिए बिडिंग करेंगी। 8 पैकेजों में इस प्रॉजेक्ट को बांटा गया हैं।
– 40.47 किमी लंबे पहले पैकेज में 5 कंपनियां बिडिंग करेंगी।
– 39.7 किमी लंबा दूसरा पैकेज जिसके लिए 6 बिडर्स हैं।
– तीसरे पैकेज 41.7 किमी लंबे हैं। इसके लिए 6 कंपनियां दावेदारी करेंगी।
– चौथा पैकेज 43.7 किमी लंबा है, जिसमें 5 दावेदार होंगे।
– पांचवा पैकेज 54 किमी लंबा है। जिसके लिए 4 बिडर्स हैं।
– 28.7 किमी लंबा छठा पैकेज है और उसके 5 दावेदार हैं।
– यह 46.08 किमी लंबा 7वां पैकेज है, उसके लिए 6 कंपनियां दावेदारी होगीं।
– 8वें और फाइनल पैकेज 47.97 किमी लंबा है। और इसके 6 दावेदार हैं।