6.4 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया ताइवान, 2 की मौत 100 से अधिक घायल
ताइवान के पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार (6 फरवरी) को तेज़ भूकंप झटके महसूस किये गए है जिससे पूरा ताइवान थर्रा उठा जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी है इस भूकंप से 2 लोगो की मृत्यु और 100 से अधिक लोगो के घायल होने की खबर आयी है
ये था भूकंप का मुख्य केंद्र
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताइवान का पूर्वी शहर हुआलीन के पास था। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया जिससे कई इमारते ढह गयी और एक धराशयी होटल में करीब 30 से अधिक लोगो के फसे होने की खबर है जिसके लिए बचाव कार्य काफी तेज़ी से चल रहा है इसके लिए देश के अन्य क्षेत्रों से भी राहतदलों को हुआलीन के लिए रवाना कर दिया गया है।
#UPDATE Taiwan Premier William Lai said two people had died in the quake in the port city of Hualien and 114 were injured, some seriously https://t.co/WbTWHyzQem
— AFP News Agency (@AFP) February 6, 2018
आपको बता दे की हुआलीन ताइवान के प्रमुख शहरो में से एक है, समुद्री तट पर बसे इस शहर की आबादी करीब 1 लाख है।
रविवार को दो घंटे के अंतराल में पांच भूकंप के झटके महसूस हुए थे. ताइवान दो टेक्टॉनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है। जिसके चलते यहां भूकंप आते रहते हैं. पिछले साल भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 116 लोग मारे गए थे ताइवान में 1999 में अब तक का सबसे भयावह भूकंप आया था जिसमे लगभग 2400 लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गयी थी।