6.4 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया ताइवान, 2 की मौत 100 से अधिक घायल

6.4 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया ताइवान, 2 की मौत 100 से अधिक घायल

ताइवान के पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार (6 फरवरी) को तेज़ भूकंप झटके महसूस किये गए है जिससे पूरा ताइवान थर्रा उठा जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी है इस भूकंप से 2 लोगो की मृत्यु और 100 से अधिक लोगो के घायल होने की खबर आयी है

ये था भूकंप का मुख्य केंद्र

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताइवान का पूर्वी शहर हुआलीन के पास था। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया जिससे कई इमारते ढह गयी और एक धराशयी होटल में करीब 30 से अधिक लोगो के फसे होने की खबर है जिसके लिए बचाव कार्य काफी तेज़ी से चल रहा है इसके लिए देश के अन्य क्षेत्रों से भी राहतदलों को हुआलीन के लिए रवाना कर दिया गया है।

आपको बता दे की हुआलीन ताइवान के प्रमुख शहरो में से एक है, समुद्री तट पर बसे इस शहर की आबादी करीब 1 लाख है।

रविवार को दो घंटे के अंतराल में पांच भूकंप के झटके महसूस हुए थे. ताइवान दो टेक्‍टॉनिक प्‍लेटों के जंक्‍शन पर स्थित है। जिसके चलते यहां भूकंप आते रहते हैं. पिछले साल भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 116 लोग मारे गए थे ताइवान में 1999 में अब तक का सबसे भयावह भूकंप आया था जिसमे लगभग 2400 लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गयी थी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.