Amazon Sale के दूसरे दिन ‘सस्ते’ में खरीदें ये स्मार्टफोन

Amazon Sale के दूसरे दिन ‘सस्ते’ में खरीदें ये स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेज़न इंडिया भी 13 मई से 16 मई तक ‘अमेज़न समर सेल’ लेकर आई है। ई-कॉमर्स साइट के बीच मुकाबला जारी है। इस सेल के लिए अमेज़न ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।सोमवार को इस सेल का दूसरा दिन है। सेल में यूज़र को 10 फीसदी कैशबैक, 10 फीसदी अमेज़न पे बैक बैलेंस मिल सकता है।

अमेज़न समर सेल में यूज़र को स्मार्टफोन पर दिए जा रहे कई ऑफर

  • नोकिआ 7 प्लस को सिर्फ 25,999 रुपये में खरीदने का मौका है। यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट की गारंटी है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
  • गैलेक्सी j7 nxt को सिर्फ अमेज़न समर सेल में 9,490 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन के फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1:6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र चाहें तो 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई नेटवर्क के साथ काम करेगा। इसमे बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ लिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080) फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

अमेज़न समर सेल में काफी सारे फोन के सेल चल रहे हैं जैसे रेडमी y1, गैलेक्सी on7 pro, वीवो v9,वीवो v7 इत्यादि फोन हैं। तो दोस्तों, जल्दी करिये 16 मई के बाद ऑफर खत्म हो जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.