कठुआ कांड चलते सियासी गरम, कौन होगा जम्मू कश्मीर का नया डिप्टी सीएम

कठुआ कांड चलते सियासी गरम, कौन होगा जम्मू कश्मीर का नया डिप्टी सीएम

कठुआ कांड को लेकर पुरे देश में आक्रोश फ़ैला हुआ है, जनता जहाँ न्याय के इंतजार में है वही सियासी गर्मी बढ़ रही है।

दरअसल कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर राज्य में सरकार के साझेदार दोनों दलों के बीच रिश्ते तल्ख होते दिखे थे, जिसके बाद यह कदम सामने आया था। इससे पहले कठुआ में आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले दो मंत्रियों को महबूबा मुफ्ती के दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा था। बता दें कि जम्मू कश्मीर की सत्ता में साझेदार भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्रियों ने पिछले दिनों महबूबा सरकार से इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान बात सामने आई थी कि मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करने के लिए सभी इस्तीफा  लिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर की सत्ता में साझेदार भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के सभी मंत्रियों द्वारा गत दिनों महबूबा सरकार से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब सरकार में बड़ा फेरबदल होता नजर आ रहा है। रविवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सूत्रों की माने तो अब उनकी जगह कवींद्र गुप्ता को नया डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

ज्ञात हो की बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवींद्र गुप्ता फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं उनके साथ रवींद्र रैना, राजीव जसरोतिया और देवेन्द्र मनयाल भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

आगे यह देखा जा रह है की जम्मू कश्मीर में सियासी दाव पेच के चलते सदन में भी बहस हो सकते है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles