राजधानी मास्को में दुर्घटना ग्रस्त हुआ रूसी विमान, 71 लोगों की मौत
अंतर्राष्ट्रीय: देशीय विमानन सेवा के रूसी विमान की आज राजधानी मास्को में दुर्घटना हो गयी विमान में बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गयी इनमे क्रू मेंबर भी शामिल थे मृत व्यक्तियों की संख्या 71 बताई गयी है सारातोव एयरलाइन्स के एंतोनोव एन-148 विमान में सवार सभी व्यक्तियों की मौत हो गई है।
विमान ने राजधानी के दोमोदेदोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ओर्स्क जा रहा था दुर्घटना मास्को के बाहरी हिस्से में हुई विमान मास्को के बाहरी इलाके में रामेंस्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना किन कारणों से हुई इसका पता नहीं लगाया जा सका है रूस के परिवहन कार्यालय से जारी बयान के अनुसार विमान में 6 क्रू मेंबर और 65 यात्री थे सभी की मौत हो गयी है मीडिआ रिपोर्ट्स के अनुसार लोगों ने देखा कि जलता हुआ विमान आसमान से गिर रहा है।
उनकी दी गयी सूचनाओं के अनुसार बचाव दल को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है अभी तक दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है राष्ट्रपति व्लादिमर पुतिन ने कहा- मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिनके रिश्तेदारों की मौत विमान दुर्घटना में हुई है।
क्रैश हुए विमान की सूचनाएँ तथा क्रैश होने का कारण
दुर्घटनाग्रस्त विमान रूस में बना था यह सात वर्ष पुराना था विमान सरातोव एयरलाइन्स का था एंटोनोव एन -148 नामक इस विमान की सोमवार को दुर्घटना हो गयी।
परिवहन जांचकर्ताओं के अनुसार उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट था पिछले कुछ समय से रूस में भारी बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है दुर्घटना के कारणों का सटीक कारण नहीं पता चल सका है परन्तु ख़राब मौसम और मानवीय गलती को आधार बताया जा रहा है।