जानिए कैसे दिखेंगे आप शानदार धोती कुर्ता स्टाइल में

जानिए कैसे दिखेंगे आप शानदार धोती कुर्ता स्टाइल में

अगर हम बात करें लुक कि तो वो देशी हो या विदेशी, दोनों ही पहनावे में धोती पैंट एकदम फिट बैठता है। जिस कारण आज कल ये परिधान का फ्यूज़न चारो तरफ फैला हुआ है। अगर बात इसके पैटर्न का किया जाए  तो सिंपल से क्रॉप टॉप, एंब्रॉयडर्ड या शॉर्ट कुर्ती के साथ आजकल धोती पैंट या स्कर्ट का चलन सबके मन को भाता है। इस चलन में सिर्फ लड़किया ही नहीं  बल्कि लड़के भी गरखे कुर्ते या गलाबंद कोट के साथ कंबाइन कर इस फ्यूज़न को बढ़ा रहे है। धोती स्कर्ट की सबसे अच्छी बात ये है की यह ट्रडिशनल और वेस्टर्न, दोनों लुक्स में खिलता  है या कह सकते है की सबपर ये लुक कुछ खास स्टाइल में दिखता  है।

स्त्रियों के लिए-अगर आप खादी फेब्रिक से बनी पैंट को कॉटन टॉप के साथ मैच करके पहनते है तो इस गर्नी के मौसम में पुरे दिन आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी, तो वंही एंब्रॉयडर्ड धोती पैंट पर प्लेन टॉप बहुत स्टाइलिश दिखता है। पार्टी में जाना हो तो चोकर या लॉन्ग चेन का चुनाव करें। इयररिंग्स में हूप्स, टियरड्रॉप्स, थ्रेडेड और पॉम-पॉम अच्छे लगेंगे। अगर वंही अपने लुक को ट्रडिशनल टच देना चाहती है, तो चांदबाली बेहतरीन विकल्प बन सकता है। धोती पेंट स्टाइल पर आप ईयर रिंग्स या एसेसिरीज को अवॉयड करना एक बेहतर विकल्प साबित होगा, जो कि आपके लुक को सबसे अलग दिखाने में मददगार होगा।

पुरुषों के लिए- हम अगर कहे की फैशन  में लड़कियों से किसी मामले में लड़के पीछे नहीं है तो आप भी कहेंगे की कैसे

गर्मियों में कुल लुक पाने के लिए कड़ी के कुर्ते के साथ कड़ी का धोती पेंट एक अच्छा कलेक्शन साबित हो सकता है तो वंही आप एंब्रॉयडर्ड शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के अलावा असिमिट्रिकल कुर्ते के साथ भी धोती पैंट को ट्राई कर आप खुद को स्मार्ट दिखा सकते है। एक्सेसरी में लेदर ब्रेसलेट चुनें। फुटवेयर में स्नीकर्स, कोल्हापुरी चप्पल या लोफर्स पहनें।

कुछ महत्वपूर्ण बाते – अगर आपकी पर्सनैलिटी बिलकुल फ़ीट एंड फाइन है तब आप धोती पेंट्स अपने हिसाब चुने जो आपके पर्सनैलिटी को शूट करे। ब्रॉड बेल्ट या थे्रडेड साइड बेल्ट लड़कियों को ग्लैमरस दिखाने में मदद करेगी। लेकिन पुरुषों को ऐसी बेल्ट्स से बचना चाहिए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.