लावा OnePlus 5T पे दे रही है आकर्षक ऑफर
वेलेंटाइंस डे के लिए चर्चित स्मार्टफोन वनप्लस 5टी का लावा रेड (लिमिटेड स्टॉक) एडिशन आकर्षक ऑफर के साथ मिल रहा है। वैलेंटाइंस सप्ताह को देखते हुए कंपनी अपने इस लोकप्रिय स्मार्टफोन को खासकर युवाओं के लिए उतार रही है। वनप्लस 5टी के लावा रेड एडिशन समेत इसके सभी वेरिएंट 7 फरवरी से 11 फरवरी तक आकर्षक ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा फोन खरीदने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये तक की त्वरित छूट दी जा रही है। साइट पर फोन (8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट) की कीमत 37,999 रुपये है। यूज़र 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी के आधिकारिक स्टोर से वनप्लस का कोई भी वेरिएंट खरीदने पर (बेंगलुरु में) 1,500 रुपये का कैशबैक ऑफर और पुराने स्मार्टफोन पर ठीक-ठाक एक्सचेंज कीमत अदा की जा रही है। वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकासस अग्रवाल ने कहा, हमें खुशी है कि वनप्लस के यूजर ने वनप्लस 5 टी को अमेज़न पर ‘सबसे बेहतरीन रेटिंग वाला फोन’ और देश में ‘सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन’ का तमगा दिलाया। इस साल वैलेंटाइंस डे पर हम इस फोन के स्पेशल एडिशन को आकर्षक ऑफर के साथ लेकर आए हैं।
बता दें कि कंपनी ने अमेज़न इंडिया पर वनप्लस 5 और 5 टी के ग्राहकों के लिए नई रेफरल स्कीम और एक्सटेंडिड वारंटी का ऐलान किया है। जिन यूज़र ने वनप्लस 5 या 5 टी 30 जनवरी 2018 से पहले खरीदा है, उन्हें 2 यूनिक रेफरल कोड मेल के ज़रिए दिए जा रहे हैं। वहीं, 7-21 फरवरी के बीच यदि आपने वनप्लस 5टी फोन खरीदा है तो इन रेफरल कोड के ज़रिए रेफर करने वाले व रेफर पाने वाले को 3 महीने की बढ़ी हुई वारंटी का लाभ दिया जाएगा। अगर रेफर करने वाले के कोड दो या दो से ज्यादा बार इस्तेमाल होते हैं, तो यह वारंटी 3 महीने से बढ़कर 6 महीने हो जाएगी। इसके अलावा पहले 500 सफल रेफर करने वाले व रेफरल पाने वाले यूज़र को मुफ्त में बुलट वी2 इयरफोन अमेज़न इंडिया पर दिया जाएगा।
वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2:5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2:45 गीगाहर्ट्ज़ है।
अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1:7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1:7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।