पाकिस्तान में रही हैं क्रिकेट की घर वापसी, पर वेस्ट इंडीज ने भेजी दोयम दर्ज़े की टीम
सोमवार से पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज शुरू होगा। जिसमे तीन मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान की अपेक्षा वेस्ट इंडीज की टीम काफी कमज़ोर मानी जा रही है, क्योंकि वेस्ट इंडीज ने अपनी दूसरे नंबर की टीम भेजी है। वेस्ट इंडीज की इस कमजोर टीम के बारे में पाकिस्तान के ऑल राउंडर शोएब मलिक ने कहा-कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वेस्ट इंडीज ने कैसी टीम भेजी है। वो फिर भी बहुत अच्छी टीम हैं।
यह तीन टी 20 मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज की कप्तानी जेसन मोहम्मद को सौंपी गई है। टीम में उनके अलावा सिर्फ एक जाना-माना नाम मार्लन सैम्युअल्स है।
ये खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा
आप को बता दे कि सैमुअल बद्री भी इस टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है। कि नियमति कप्तान जेसन होल्डर, क्रिस गेल और देवेंद्र विशू जैसे प्लेयर्स ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। होप, कार्लोस ब्रेथवेट और एश्ले नर्स जैसे अच्छे प्लेयर भी इस टी20 मैच सीरीज में नहीं हैं। ये तीनो मैच क्रमशः 1,2,3 को खेले जायेंगे।
शोएब मालिक ने कहा कि सामने आएगा नया टैलेंट
पाकिस्तान के ऑल राउंडर शोएब मलिक ने इस दौरे के बारे में कहा- कि वेस्ट इंडीज की ये टीम वैसी नहीं जैसी उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, इसके बाद इसे कमजोर गलत होगा मलिक ने कहा कि पाकिस्तान में नए क्रिकेट की वापसी हो रही है जिससे शानदार टैलेंट सामने आएगा और एकबार फिर से पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए नए रास्ते खुलेंगे।