बुधवार के दिन इन मंत्रों और विधियों से करें भगवान गणेश का पूजा अर्चना, होगा शीघ्र लाभ
बुधवार का दिन भगवान गणेश का माना जाता है, उस दिन कुछ विशेष मंत्रों द्वारा भगवान गणेश का पूजा अर्चना करने से विशेष और अति शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।
भगवान गणेश का पूजा अर्चना करने का सही क्रम!
बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद समस्त पूजन सामग्री अपने पास रख कर तैयार हो लें, इसके पश्चात आसन पर पूर्व दिशा की ओर अपना मुंह करके बैठ जाएं और तीन बार ॐ केशवाय नमः, ॐ नारायणाय नमः एवं ॐ माधवाय नमः मंत्र का उच्चारण करके आचमन करें।
इसके पश्चात हाथ में जल लेकर ओम ऋषिकेशाय नमः मंत्र का उच्चारण करके अपने हाथ को धो लें, बस उसके बाद पूजा के अन्य सामग्री जैसे फल-फूल भगवान गणेश को चढ़ा कर पूजा संपन्न करें।
भगवान गणेश की कुछ प्रिय सामग्रियां जिनका प्रयोग करके आप उन्हें कर सकते हैं खुश!
लम्बोदर नाम से भी प्रचलित भगवान गणेश को कई चीजें बेहद प्रिय हैं, इसलिए उनकी पूजा अर्चना में इन चीजों का प्रयोग करने से वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं जैसे-
- प्रिय भोग – मोदक और लड्डू
- प्रिय पुष्प – कोई भी लाल रंग के फूल
- प्रिय वस्तु – दूब और शमी-पत्र
भगवान गणेश के पूजा अर्चना करते वक्त उनकी यह प्रिय चीजें अर्पित करने से मनुष्य का जीवन खुशियों से भर जाता है। पंडितों और ज्ञानियों के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजा अर्चना व्रत रहकर करने से अति विशेष लाभ होता है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।