शुक्रवार के दिन इस मंत्र से प्रसन्न करें माँ लक्ष्मी को, सारे कष्ट हो जाएंगे दूर
हिंदू धर्म के अनुसार हर भगवान का एक निश्चित दिन होता है, उस दिन उनकी पूजा अर्चना करने से वह प्रसन्न होकर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। जैसे बृहस्पतिवार का दिन देवी लक्ष्मी के व्रत और पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है लेकिन हम में से कई ऐसे लोग होंगे जिनको अभी तक पूजा करने की पूर्ण विधि पता नहीं होगी तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि माँ लक्ष्मी की कैसे पूजा अर्चना करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है।
जानिए क्यों करना चाहिए माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना!
यह तो हम सभी जानते हैं कि मां लक्ष्मी जिसके भक्ति से प्रसन्न होती हैं वह भक्त धन से संपन्न हो जाते हैं। इसके अलावा अगर आप कालसर्प दोष, पितृ दोष और शनि की दशाओं से पीडि़त हैं तो “ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्” मंत्र का उच्चारण करने से इन सभी दोषों से मुक्ति मिल जाएगी।
ऐसे करें शुक्रवार के दिन पूजा अर्चना
शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। शाम के वक्त घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं, बत्ती में रुई की जगह लाल रंग के धागे का उपयोग करें और दीए में थोड़ा सा केसर भी डाल दें, इसके अलावा तीन कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाकर पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। इन सभी कार्यों के करने के पश्चात मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बनाए रखती हैं।