इस दिन आ रहा है हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट

इस दिन आ रहा है हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट

पिछले महीने परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद अब अंततः अबछो के लिए रहत की खबर आयी है। साल 2018 में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रा -छात्राओं का इंतजार ख़त्म होने वाला है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के परिमाण एक ही दिन घोषित किय जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 मार्च तक चला थी।

यूपी बोर्ड परिक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। बनारस में हाईस्कूल के 60,627 और इंटरमीडिएट में 53,590 छात्रा पंजीकृत हुए थे। इस बार बढ़ी संख्या में छात्र -छात्राओ के परीछा छोड़ने के कारन उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल कम होने की संभावना बना हुआ है।

यह पहला मौका होगा जब यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित किया जाएगा। इससे पहले आमतौर पर परीक्षा परिणाम मई में घोषित किये जाते थे।

अब विद्यार्थी अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले upresults.nic.in पे क्लिक करें।
  • इसके बाद UP Board Result 2018 Class 10 या UP Board 12th Result 2018 लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Roll Number लिखकर Submit पर क्लिक करें।
  • अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।

विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम indairesults.com और examresults.net पे भी देख सकते हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.